दंतेवाड़ा 20 मई।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज नक्सलियों द्वारा किए विस्फोट से छह पुलिस कर्मी शहीद हो गए जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।नक्सलियों ने विस्फोट के बाद शहीद एवं घायल जवानों के हथियार भी लूट लिए।
अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल आपरेशन) जी.एन.बघेल ने बताया कि जिले में किरन्दुल चोलनार मार्ग पर सड़क निर्माण की सुरक्षा डियूटी में जा रहे जवानों के वाहन को नक्सलियों ने पुलिया के नीचे बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया,जिसमें उसमें सवार पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए जबकि गंभीर रूप से घायल एक जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।एक अन्य घायल जवान की हालत गंभीर है,जिसे रायपुर भेजा जा रहा है।
उन्होने बताया कि शहीद एवं घायल जवान जिला पुलिस के है और वह किरन्दुल थाने से रवाना हुए थे,और जगरगुंड़ा से वापस लौट रहे थे।नक्सलियों ने वाहन को उड़ाने के बाद शहीद एवं घायल जवानों से चार इंसास एवं दो ए.के.47 राइफल भी लूट ले गए।
नक्सलियों ने काफी ज्यादा विस्फोटक लगा रखे थे,जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर कई मीटर गहरा गढ़्ढा बन गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India