Tuesday , January 14 2025
Home / खेल जगत / कैंसर से पीड़‍ित स्‍टार खिलाड़ी अब जिंदगी से लड़ रही जंग, डब्ल्यूपीएल में नहीं ले पाएंगी हिस्‍सा!

कैंसर से पीड़‍ित स्‍टार खिलाड़ी अब जिंदगी से लड़ रही जंग, डब्ल्यूपीएल में नहीं ले पाएंगी हिस्‍सा!

भारत में टी20 लीग की शुरुआत होने वाली है, जहां विमेंस प्रीमियर लीग और आईपीएल का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। दोनों लीग खिलाड़ियों के लिए काफी अहम हैं। इन लीग में दुनियाभर के काफी स्टार्स हिस्सा लेने को तैयार हैं। इस बीच WPL 2024 से पहले गुजरात की टीम को बड़ा झटका लगा हैं। गुजरात जायंट्स की स्टार खिलाड़ी लॉरेन चीटल गर्दन से स्किन का कैंसर हटाए जाने के चलते वह WPL 2024 के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

Lauren Cheatle कैंसर के इलाज के चलते WPL 2024 से हुईं बाहर
दरअसल, क्रिकेट एनएसडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि लॉरेल चीटल (Lauren Cheatle) का लक्ष्य खिलाड़ियों के निर्धारित ऑफ-सीजन ब्रेक के बाद एनएसडब्ल्यू के साथ प्रशिक्षण पर लौटने का है। चीटल, जिन्होंने हाल ही में दिसंबर 2023 में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, उन्हें नीलामी में गुजरात जायंट्स ने चुना और वह इस बार डब्ल्यूपीएल (WPL 2024) में पदार्पण करने के लिए तैयार थीं। हालांकि, 25 वर्षीय बाएं हाथ का तेज गेंदबाज को अब क्रिकेट के मैदान से कुछ महीनों के लिए दूर रहना होगा।

लॉरेल चीटल का चोट से रहा पुराना नाता
लॉरेल चीटल ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20आई में डेब्यू किया था। तब से लेकर अभी तक वह तीन बार कंधे की चोट के चलते क्रिकेट मैदान से दूर रही। चीटल ने अभी तक सिर्फ 4 वनडे और 7 टी20आई मैच खेल हैं। अब हाल ही में वह गर्दन से स्किन कैंस हटाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच एकमात्र टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगी।

बता दें कि चीटल को दिसंबर की डब्ल्यूपीएल नीलामी में गुजरात जाइंट्स द्वारा चुना गया था, लेकिन अब वह उस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, जिस वजह से गुजरात की टीम को बड़ा झटका लगा है। WPL का पहला मैच 23 फरवरी से खेला जाना है। वहीं गुजरात की टीम अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 25 फरवरी से खेलेगी।