अगर इस वीकेंड आप घर बैठे किसी थ्रिलर फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो आपको अपनी वॉच लिस्ट में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ (Joram) को जरूर शामिल कर लेना चाहिए।
8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘जोरम’ भले ही ‘एनिमल’ (Animal) और ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) की सुनामी में बह गई हो, लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से इसे खूब सराहना मिली थी। बॉक्स ऑफिस पर डूबी इस फिल्म को जिसने भी देखा, तारीफें ही कीं।
किस ओटीटी पर आई जोरम?
थिएटर्स के बाद फिल्म को ओटीटी पर उतार दिया गया है। शुक्रवार को मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ‘जोरम’ की ओटीटी रिलीज की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है। मनोज ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपकी पसंदीदा सर्वाइवल थ्रिलर अब अमेजन प्राइम पर आ गई है।”
साल 2023 की बेस्ट फिल्म बनी जोरम
मनोज बाजपेयी की ‘जोरम’ को इसी साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला है। ‘जोरम’ एक ऐसे पिता की कहानी है, जो जान बचाने के लिए अपनी बच्ची को लेकर भाग रहा है। अपना गांव छोड़ बीवी और बच्ची के साथ वह शहर चला जाता है, लेकिन अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता है। उसकी बीवी की हत्या हो जाती है और अपनी व बेटी की जान बचाने के लिए वह दर-दर भटकता है।
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ स्मिता तांबे, राजश्री देशपांडे, मोहम्मद जीशान अय्यूब और तनिष्ठा चटर्जी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India