Tuesday , January 14 2025
Home / मनोरंजन / ‘फाइटर’ ने फिर पकड़ी रफ्तार, 10वें दिन पहुंचा कुल कलेक्शन इतना

‘फाइटर’ ने फिर पकड़ी रफ्तार, 10वें दिन पहुंचा कुल कलेक्शन इतना

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ एक्शन वाली फिल्म है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेताब थे. अब फिल्म को रिलीज हुए हफ्तेभर से ऊपर का समय हो गया है.फिल्म कमाई तो कर रही है.पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन को लेकर काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म बॉलीवुड की पहली एरियल एक्शन फिल्म है. फिल्म की कहानी एयरफोर्स के जवानों पर बेस्ड दिखाई गई है.फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर खूब कमाई की थी.

फिल्म शुरुआती हफ्ते में 100 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही. इसके बाद वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन कुछ कम रहा.लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म ने कमाई में फिर से रफ्तार पकड़ ली.

वहीं अब फिल्म के 10वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो दसवें दिन पर 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ ‘फाइटर’ का 10 दिनों का कलेक्शन कुल मिलाकर 162.75 करोड़ रुपये के आंकड़े के पास पहुंच गया है.