Tuesday , January 14 2025
Home / बाजार / शेयर बाजार: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 21600 के पार

शेयर बाजार: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 21600 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखी, जबकि निफ्टी 50 अंकों से अधिक का उछाल आया। सुबह 10 बजकर आठ पर सेंसेक्स 317.10 (0.44%) अंकों की मजबूती के साथ 71,377.08 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखी, जबकि निफ्टी 50 अंकों से अधिक का उछाल आया।

सुबह 10 बजकर आठ पर सेंसेक्स 317.10 (0.44%) अंकों की मजबूती के साथ 71,377.08 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 60.41 (0.28%) अंक उछलकर 21,686.45 के लेवल पर करोबार करता दिखा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टाॅप लूजर्स शेयर ये रहे