एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की तरह उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर्दे पर अपना डेब्यू कर चुके हैं। बीते साल नवंबर में राज की फिल्म “यूटी69” (UT 69) रिलीज हुई थी। ये फिल्म राज की कहानी पर बनी और इस फिल्म का हीरो भी राज कुंद्रा ही थे।
साल 2021 में राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्मों को बनाने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें कुछ वक्त तक जेल में भी रहना पड़ा था। अब एक बार फिर राज कुंद्रा ने अपने उन दिनों को याद किया और बताया कि मेरी वजह से मेरी पत्नी को काफी कुछ झेलना पड़ा था और इस स्कैंडल ने उनकी निजी जिंदगी पर काफी असर डाला।
राज कुंद्रा ने अपने जेल वाले दिनों को किया याद
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है, इस स्कैंडल का उनकी शादी पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने स्वीकार किया कि हालांकि जो कुछ भी हुआ वह भयानक था, लेकिन आपसी समझ और विश्वास के कारण उन्हें अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी से हिम्मत मिली। उन्होंने कहा कि अगर कोई उन्हें उनके बारे में कुछ बताता है, तो उन्हें पता होता है कि कितना विश्वास करना है। आगे बताते हुए राज ने खुलासा किया कि जब शिल्पा ने इस मामले के बारे में सुना तो वह हंस पड़ीं और कहा कि यह सच नहीं है। राज ने आगे कहा, “यदि आप एक साथ घर पर रह रहे हैं और इसमें अश्लील फिल्म जैसी कोई चीज शामिल है, तो आपको पता चल जाएगा।”
‘इस सबका खामियाजा शिल्पा को भुगतना पड़ा’
आगे राज ने बताया कि इन सबका खामियाजा मेरी पत्नी शिल्पा शेट्टी को भुगतना पड़ा था। शिल्पा को कई कॉन्ट्रैक्ट और टेलीविजन काम गंवाने पड़े थे। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि मैंने एक सेलिब्रिटी से शादी की है। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो मुझे नहीं लगता है कि इसका आधा भी नुकसान होता। मुझे लगता है कि वे मुझ पर नहीं, बल्कि मेरी पत्नी और बच्चों पर हमला कर रहे थे।
आज भी सोशल मीडिया पर शिल्पा को करते हैं ट्रोल
राज ने कहा की आज भी लोग सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी को ट्रोल करते हैं और उन्हें अश्लील फिल्म बनाने वाले की बीवी कहते हैं। हालांकि, वो ट्रोल्स के कमेंट डिलीट कर उन्हें ब्लॉक कर देते हैं। इन लोगों को सच पता नहीं है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India