चार बार के पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार को पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। यह पद उनको पिछले महीने प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए शहबाज सरकार द्वारा मिली। एक बार फिर ऐसी संभवाना है कि इशाक डार देश का वित्त मंत्रालय संभाल सकते हैं।
पाकिस्तान के वर्तमान विदेश मंत्री इशाक डार देश का वित्त मंत्रालय संभाल सकते हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता मुहम्मद जुबैर ने इसकी जानकारी दी। एआरवाई न्यूज ने इसकी सूचना दी है।
चार बार के पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार को पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। यह पद उनको पिछले महीने प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए शहबाज सरकार द्वारा मिली। वहीं, शरीफ ने वित्त मंत्रालय की देखभाल के लिए पाकिस्तान के सबसे बड़े बैंक के सीईओ मुहम्मद औरंगजेब को नियुक्त किया।
इशाक डार से लिया जाएगा आर्थिक मामलों पर परामर्श
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध के पूर्व गवर्नर जुबैर ने कहा कि पीएम ने विदेश मंत्री इशाक डार को उन समितियों में शामिल किया है, जहां वित्त मंत्री को शामिल किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘वित्त संबंधी समिति में डार को शामिल करके पीएमएल-एन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आर्थिक मामलों से संबंधित निर्णय लेने में इशाक डार से परामर्श लिया जाएगा।’
जुबैर ने कहा, ‘इशाक डार को दोबारा वित्त मंत्री नियुक्त किया जा सकता है, क्योंकि पीएम उन्हें पहले ही सीसीआई में शामिल कर चुके हैं।’
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India