Thursday , January 23 2025
Home / देश-विदेश / कर्नाटक: बीएमसीआरआई के दो छात्रों में हैजा की पुष्टि

कर्नाटक: बीएमसीआरआई के दो छात्रों में हैजा की पुष्टि

बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई) के दो छात्रों में हैजा की पुष्टि होने के बाद कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। रविवार को अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों उन 47 छात्रों में से हैं जिन्हें दस्त और डी-हाइड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरकार ने अधिकारियों को आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है ज‍िससे यह अधिक लोगों तक न फैले।

बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई) के दो छात्रों में हैजा की पुष्टि होने के बाद कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।

रविवार को अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों उन 47 छात्रों में से हैं, जिन्हें दस्त और डी-हाइड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरकार ने अधिकारियों को आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है, ज‍िससे यह अधिक लोगों तक न फैले।

बीएमसीआरआई छात्रावास की रसोई को बंदकर डिसइंफेक्‍शन का काम किया जा रहा था, जहां विक्टोरिया अस्पताल की रसोई से भोजन और पानी की आपूर्ति की जा रही थी। अधिकारियों ने कहा कि पेस्‍ट कंट्रोल के उपाय भी किये जा रहे हैं।

कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार को कहा कि इस साल अब तक राज्य में हैजा के छह पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच मार्च में सामने आए थे।