Sunday , January 25 2026

सरकार ने दो सौ रुपये के नोट जारी करने की दी अनुमति

नई दिल्ली 23 अगस्त।केन्द्र सरकार ने आज भारतीय रिजर्व बैंक को दो सौ रुपये के नोट जारी करने की अनुमति दे दी है।

वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने आज यहां पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे छोटे नोटों की कमी दूर करने में मदद मिलेगी। दो सौ रुपये के नए नोट बहुत जल्‍द चलन में आने की संभावना है।

उन्होने एक प्रश्‍न के उत्‍तर में कहा कि दो हजार रुपये के नोटों को धीरे-धीरे समाप्‍त किए जाने के बारे में फिलहाल सरकार कोई विचार नहीं कर रही है।