ग्लास्गो 23 अगस्त।किदाम्बी श्रीकांत, बी.साई प्रणीत और सायना नेहवाल विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।
पुरूष सिंगल्स के दूसरे दौर में श्रीकांत ने फ्रांस के लुकास कार्वी को हराया। एक अन्य मुकाबले में प्रणीत ने इंडोनेशिया के एंटोनी सिनिसुका गिंटिंग को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई।
उधर महिला सिंगल्स में सायना ने दूसरे दौर में स्विटजरलैंड की सबरीना जैकेट को पराजित किया। लेकिन तन्वी लाड टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।