भाजपा ने एक बार फिर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पोस्टर जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस-बीजेपी के बीच जमकर पोस्टर वार चल रहा है। पार्टियां एक-दूसरे के प्रत्याशियों का पोस्टर बनाकर तंज कस रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा ने एक बार फिर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पोस्टर जारी किया है।
भाजपा के पोस्टर में प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर गुलाब की पंखुड़ियों की जगह घोटाला को दिखाया गया है। बीजेपी की ओर से जारी पोस्टर में सड़कों पर शराब घोटाला और भ्रष्टाचार को दिखाया गया है। साथ ही इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल से सवाल करते हुए दिखाया गया है। पिछली बार जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार में प्रियंका गांधी राज्य के दौरे पर आये थे, तो उनके लिए गुलाब की पंखुड़ियों बिछाया गया था। इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर हमला बोला है।
वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी एक पोस्टर जारी कर भाजपा पर तंज कसा है। जारी पोस्टर में पार्क पर कंकाल को बैठाया गया है। साथ ही उस पर बीजेपी का गमछा पहनाया गया है। इस पर कांग्रेस ने कहा कि कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खाइयो मांस। दो नैना मत खाइयो। मोहे अच्छे दिन की आस।