पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का असर मुरादाबाद रेल मंडल पर भी पड़ा है। मंडल की 18 ट्रेनें पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं। यह ट्रेनों को दूसरे रूटों से चलाया जा रहा है।
पांच दिन बाद भी अंबाला के शंभू स्टेशन पर किसानों का आंदोलन जारी है। इसके कारण मंडल की 18 ट्रेनें फिर प्रभावित हो रही हैं। अमृतसर व जम्मू जाने वाली ये ट्रेनें 23 अप्रैल को अंबाला-चंडीगढ़ होकर चलाई जाएंगी। जबकि जननायक एक्सप्रेस को अंबाला स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा।
इसके कारण मुरादाबाद मंडल से अब तक 350 यात्री टिकट रद्द करा चुके हैं। वहीं रोजाना दो हजार से ज्यादा लोगों की यात्रा प्रभावित हो रही है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि (12237) बनारस-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंजडा-सनेहवाह होकर चलाई जाएगी।
(12238) जम्मूतवी-बनारस बेगमपुरा एक्सप्रेस सनेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला होकर चलेगी। (12053-54) अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस 23 अप्रैल को रद्द रहेगी। (13005) हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस, (13151) कोलकाता-जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस होकर गुजरेगी।
(14673) जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, (12331) हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस, (18103) टाटा नगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, (12587) गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 23 अप्रैल को अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सनेहवाल होकर गुजरेंगी।
वापसी में (12332) जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस, (13006) अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल एक्सप्रेस, (13152) जम्मूतवी-हावड़ा सियालदह एक्सप्रेस, (13308) फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस, (14674) अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, (22446) अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस, (12470) जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस 23 अप्रैल को सनेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला होकर चलाई जाएंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India