बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को लेकर एक दिलचस्प अपडेट आई है। शो के इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी का नाम सामने आ गया है। टीवी की एक पॉपुलर बहू को बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किया गया है, जिन्हें मेकर्स शो में शामिल करने के लिए मोटी रकम चुकाने को तैयार हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर हाल ही में आधिकारिक घोषणा की गई थी। हालांकि, प्रीमियर डेट से पर्दा नहीं उठाया गया था, लेकिन एक बार फिर सलमान खान के होस्ट बनने की जानकारी दी गई। हालांकि, बात में सोशल मीडिया से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था, लेकिन तब तक ये वायरल हो गया।
बिग बॉस को लेकर बढ़ी सरगर्मी
बिग बॉस ओटीटी 3 की इस घोषणा के बाद से शो को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। अब तक कई सेलेब्स के नामों की भी चर्चा हो चुकी है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बीच अब एक और टीवी एक्ट्रेस का नाम शो में शामिल होने के लिए सामने आया है।
टीवी की ये बहू होगी शामिल
बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की फेमस बहू शिवांगी जोशी को शो के लिए अप्रोच किया गया है। मेकर्स उन्हें शो में शामिल करने के लिए पूरी कोशिश भी कर रहे हैं। एक्ट्रेस और बिग बॉस की टीम के बीच फिलहाल पैसे को लेकर बात चल रही है। हालांकि, इस खबर को लेकर अभी मेकर्स की तरफ ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गई है।
बनेंगी बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट
शिवांगी जोशी अगर बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनती हैं, तो वो इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होंगी। शिवांगी जोशी के अलावा अब तक शहजादा धामी, ठगेश, शीजान खान, पंकित ठक्कर, अरहान बहल और प्रतीक्षा होनमुखे जैसे स्टार्स का नाम भी शो में शामिल होने के लिए सामने आ चुका है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India