Monday , October 14 2024
Home / खेल जगत / MI vs SRH: सूर्यकुमार यादव ने शतक ठोककर लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

MI vs SRH: सूर्यकुमार यादव ने शतक ठोककर लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

मुंबई इंडियंस के स्‍टार बैटर सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए शानदार शतक जमाया। स्‍काई ने केवल 51 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्‍के की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 200 का रहा। सूर्यकुमार यादव की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के 55वें मैच में 16 गेंदें शेष रहते सात विकेट से पटखनी दी।

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले सूर्या का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत हैं। सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ शानदार साझेदारी करके मुंबई को आसान जीत दिलाई और टीम के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों को जिंदा रखा।

बता दें कि वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करके 173/8 का स्‍कोर बनाया। जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। चलिए गौर करते हैं कि सूर्या ने इस दौरान क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड्स बनाए।

तिलक वर्मा के साथ छाए सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तिलक वर्मा (37*) के साथ एक खास रिकॉर्ड बनाया। सूर्या और तिलक मुंबई इंडियंस के लिए चौथे या निचले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 143 रन की अविजित साझेदारी की।

मुंबई इंडियंस के लिए चौथे या निचले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 143* – तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव बनाम हैदराबाद, वानखेड़े, 2024*
  • 131* – कोरी एंडरसन और रोहित शर्मा बनाम कोलकाता, ईडन गार्डन्‍स, 2015
  • 122* – किरोन पोलार्ड और अंबाती रायुडू बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2012
  • 119 – ईशान किशन और किरोन पोलार्ड बनाम आरसीबी, दुबई, 2020

इस मामले में दूसरी हिट जोड़ी
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने आईपीएल में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए चौथे या निचले क्रम के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की। यह रिकॉर्ड आरसीबी के गुरकीरत सिंह और शिमरोन हेटमायर की जोड़ी के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 2019 में एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर हैदराबाद के खिलाफ 144 रन की साझेदारी की थी।

आईपीएल में रन चेज के समय चौथे या निचले क्रम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 144 – गुरकीरत सिंह और शिमरोन हेटमायर (आरसीबी) बनाम हैदराबाद, बेंगलुरु, 2019
  • 143* – तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव (एमआई) बनाम हैदराबाद, वानखेड़े, 2024*
  • 131 – एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल (आरसीबी) बनाम पंजाब, मोहाली, 2012
  • 130* – डेविड मिलर और आर सतीश (पंजाब) बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013

सूर्या भाऊ का जलवा
रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के ऐसे दूसरे बैटर बन गए हैं, जिन्‍होंने आईपीएल में टीम के लिए 25 या ज्‍यादा बार 50+ रन बनाए हैं। इन दोनों के अलावा मुंबई इंडियंस का कोई बैटर ऐसा कमाल नहीं किया है।

मिलर के बराबर पहुंचे सूर्या
सूर्यकुमार यादव नंबर-4 या नीचे सबसे ज्‍यादा टी20 शतक जमाने के मामले में डेविड मिलर के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंकाई क्रिकेटर दासुन शनाका को पीछे छोड़ा। वैसे, नंबर-4 या नीचे सबसे ज्‍यादा टी20 शतक जमाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल के नाम दर्ज है। मैक्‍सवेल ने 5 शतक जमाए हैं।

नंबर-4 या नीचे सबसे ज्‍यादा टी20 शतक जमाने वाले बैटर

  • 5 – ग्‍लेन मैक्‍सवेल
  • 4 – डेविड मिलर
  • 4 – सूर्यकुमार यादव*
  • 3 – दासुन शनाका

सचिन-जयसूर्या से आगे निकले सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना दूसरा शतक जमाया। मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में सूर्यकुमार यादव संयुक्‍त रूप से रोहित शर्मा के साथ नंबर-1 बने। उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्‍गज बल्‍लेबाजों को पीछे छोड़ा।

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बैटर

  • 2 – रोहित शर्मा
  • 2 – सूर्यकुमार यादव*
  • 1 – सचिन तेंदुलकर
  • 1 – सनथ जयसूर्या
  • 1 – लेंडल सिमंस
  • 1 – कैमरन ग्रीन

रुतु-केएल के बराबर पहुंचे सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को आईपीएल 2024 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जमाया, जो उनके टी20 करियर का छठा शतक रहा। सूर्या ने भारत के लिए अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर चार टी20 इंटरनेशनल शतक और मुंबई इंडियंस के लिए दो शतक जमाए। भारतीय खिलाड़‍ियों में सबसे ज्‍यादा टी20 शतक जमाने के मामले में सूर्या ने केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ की बराबरी की।

भारतीय खिलाड़‍ियों में सबसे ज्‍यादा टी20 शतक

  • 9 – विराट कोहली
  • 8 – रोहित शर्मा
  • 6 – रुतुराज गायकवाड़
  • 6 – केएल राहुल
  • 6 – सूर्यकुमार यादव*