राजधानी की सातों लोकसभा सीटों पर इस बार 162 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बृहस्पतिवार को प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवार और राजनीतिक दल प्रचार में पूरा जोर लगाएंगे।
लोकसभा निर्वाचन का चुनावी शोरगुल मतदान से 36 घंटे पहले बृहस्पतिवार शाम छह बजे थम जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार जुलूस और जनसभाएं नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे। उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाता से संपर्क कर सकेंगे। राजधानी की सातों लोकसभा सीटों पर इस बार 162 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बृहस्पतिवार को प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवार और राजनीतिक दल प्रचार में पूरा जोर लगाएंगे।
सुबह चार बजे से चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मतदान के लिए समय में बदलाव की घोषणा कर दी है। प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस अनुज दयाल ने बताया कि 25 मई को मेट्रो सुबह 4 बजे से 6 बजे तक हर 30 मिनट पर मिलेगी, जबकि 6 बजे के बाद इसकी फ्रीक्वेंसी सामान्य हो जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India