Monday , January 12 2026

एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में श्रीमंत झा ने जीता स्वर्ण पदक

छत्तीसगढ़ के बेटे और भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

छत्तीसगढ़ के बेटे और भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। इस उपलब्धि से उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा कि’छत्तीसगढ़ के बेटे और भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर समूचे प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए श्रीमंत को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।