भारतीय बधिर क्रिकेट टीम 18 जून से पहली बार द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगी। सात मैचों की यह सीरीज डर्बी के काउंटी ग्राउंड से शुरू होगी और उसके बाद मुकाबले नार्थंपटनशर, वारविकशर और लीसेस्टरशर में खेले जाएंगे। सीरीज 27 जून को लीसेस्टरशर में संपन्न होगी। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव, आईएएस राजेश अग्रवाल ने कहा, मैं भारतीय बधिर क्रिकेट टीम का समर्थन करते हुए रोमांचित हूं, जो इंग्लैंड के विरुद्ध अपनी पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेल रहे हैं।
वीरेंद्र सिंह करेंगे कप्तानी
उन्होंने कहा, यह ऐतिहासिक सीरीज न केवल हमारे खिलाडि़यों की असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित करती है बल्कि खेलों में समावेशिता के महत्व को भी दर्शाती है। अखिल भारतीय पुरुष चयन समिति ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसकी कप्तानी वीरेंद्र सिंह करेंगे। टीम 14 जून तक यहां ट्रेनिंग करेगी और 15 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इस सीरीज का आयोजन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की दिव्यांगता समिति द्वारा किया जा रहा है, जो देश में इस खेल की संचालन संस्था है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India