Wednesday , June 26 2024
Home / खेल जगत / निकोलस पूरन ने T20I क्रिकेट में एकसाथ तोड़ डाले ‘यूनिवर्स बॉस’ के दो रिकॉर्ड

निकोलस पूरन ने T20I क्रिकेट में एकसाथ तोड़ डाले ‘यूनिवर्स बॉस’ के दो रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से तबाही मचाई। उन्होंने 98 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। निकोलस पूरन ने इस दौरान क्रिस गेल के दो बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले बैटर बने। उन्होंने क्रिस गेल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 40वां मैच वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान (WI vs AFG) के बीच आज यानी 18 जून को खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान को 104 रन से मात दी। विंडीज टीम की तरफ से धाकड़ बैटर निकोलस पूरन (Nichola Pooran) का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। निकोलस पूरन ने सिक्सर किंग के नाम से मशहूर क्रिस गेल के दो महारिकॉर्ड ध्वस्त किए।

Nicholas Pooran ने तोड़ डाले Chris Gayle के दो महारिकॉर्ड
दरअसल, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से तबाही मचाई। उन्होंने 98 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। निकोलस पूरन ने इस दौरान क्रिस गेल के दो बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले बैटर बने। उन्होंने क्रिस गेल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया। क्रिस गेल के नाम टी20I में 124 सिक्स दर्ज थे। इसके साथ ही पूरन मेंस T20I में 2000+ रन तक पहुंचने वाले पहले विंडीज खिलाड़ी बन गए हैं।

T20I में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बैटर

  • 128 – निकोलस पूरन
  • 124 – क्रिस गेल
  • 111 – एविन लुईस
  • 99 – कीरोन पोलार्ड
  • 90 – रोवमैन पॉवेल
  • 83-आंद्रे रसेल
  • 69 – मार्लन सैमुअल्स

मेंस T20I में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन जड़ने वाले बैटर

  • 2012 रन – निकोलस पूरन
  • 1899 रन – क्रिस गेल
  • 1611 रन – मार्लोन सैमुअल्स
  • 1569 रन – कीरोन पोलार्ड
  • 1527 रन – लेंडल सिमंस

अगर बात करें मैच की तो बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में जीत का ‘चौका’ लगाया। टी20 विश्व कप 2024 के 40वें मैच में वेस्टइंडीज (WI vs AFG) की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 104 रन से हराया। पहले बैटिंग करते हुए विंडीज टीम ने 218 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो कि मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 114 रन पर ऑलआउट हुई।