Friday , January 3 2025
Home / मनोरंजन / ‘कल्कि 2898 एडी’ का एक और पोस्टर हुआ जारी

‘कल्कि 2898 एडी’ का एक और पोस्टर हुआ जारी

प्रभास, कमल हासन, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों से सजी ‘कल्कि 2898 एडी’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिलीज डेट के करीब आते ही निर्माता लगातार फिल्म से जुड़ा पोस्टर जारी कर रहे हैं। इस बार टीम ने वरिष्ठ अभिनेत्री शोभना का पोस्टर जारी किया है।

‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए देश-विदेश में दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म में कई बड़े सितारों का जमावड़ा देखने को मिलने वाला है। फिल्म में भारतीय पौराणिक कथाओं और साइंस-फिक्शन का मिश्रण देखने को मिलने वाला है। फैंस ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 27 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब फिल्म का एक और नया पोस्टर जारी किया गया है।

फिल्म से शोभना के किरदार का पोस्टर जारी
जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है। दर्शकों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। निर्माता भी फिल्म से संबंधित पोस्टर्स और वीडियो लगातार जारी कर रहे हैं, जिससे फिल्म को लेकर उत्साह लगातार बना हुआ है। निर्माता अब फिल्म के बाकी किरदारों से भी दर्शकों रूबरू कराना चाहते हैं, इसलिए अब लगातार अन्य किरदारों के पोस्टर्स भी साझा किए जा रहै हैं। आज, यानी 19 जून को टीम की तरफ से एक नया पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में वरिष्ठ अभिनेत्री शोभना का पहला लुक सामने आया है। इस पोस्टर में वह लंबे समय से प्रतीक्षा करती नजर आ रही हैं। फिल्म में वह मरियम के किरदार में नजर आने वाली हैं। बता दें कि शोभना तेलुगु सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, उन्होंने पर्दे पर कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं।

प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई पहुंची टीम
‘कल्कि 2898 एडी’ की टीम इस वक्त जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। इस बीच फिल्म की टीम प्रचार के सिलसिले में मुंबई पहुंची हुई है। प्रभास और कमल हसन भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनने मुंबई पहुंच गए हैं। बता दें कि यह फिल्म भारत में बनी सबसे महंगी फिलमों में से एक है। इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, पसुपति और राजेंद्र प्रसाद आदि कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में संतोष नारायणन ने संगीत दिया है। वहीं, फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज के बैनर तले अश्विनी दत्त ने किया है।

बनेगा फिल्म का सीक्वेल
दर्शकों को इस फिल्म के अन्य भाग भी देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने इस बात का एलान कर दिया है कि वह इसका सीक्वेल भी बनाने वाले हैं उन्होंने कहा था, “बुज्जी हमारी फिल्म का एक किरदार है,लेकिन आज की कार एक असली घटना है। असली कार का इस फिल्म में तो हम इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिल्म की सीक्वल में इसका उपयोग करने की बात हम सोच रहे हैं।”