मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के लिए शनिवार शाम राजभवन गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यूपी में मंत्रिमंडल फेरबदल हो सकता है। मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल को एक पुस्तक भी भेंट की।
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही यूपी भाजपा में हलचल मची हुई है। इन चुनाव में भाजपा को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। दो दिन पहले लखनऊ में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भी चुनाव परिणाम को लेकर अलग-अलग बयान सामने आए जिससे पार्टी व सरकार के बीच दूरियां होने की बात कही जा रही है।
बुधवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की और उन्हें जिम्मेदारी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मंत्री अपने प्रभार वाली सीटों पर सप्ताह में दो दिन और रात्रि निवास करें।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इन चुनाव के पहले प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल भी हो सकता है। राज्यपाल से सीएम की मुलाकात को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India