
रायपुर 13 मार्च।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा आज एंटी लैण्ड माइन्स वाहन को विस्फोट से उड़ा देने से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ)के नौ जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान घायल हो गए है।
पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने यहां पत्रकारों को बताया कि एंटी लैण्ड माइन्स वाहन में सवार होकर जवान वहां हो रहे सड़क निर्माण की सुरक्षा में जा रहे थे कि नक्सलियों ने बारूदीं सुरंग विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया।इस घटना में नौ जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान घायल हो गए।उन्होने बताया कि घायल दो जवानों को एयरलिफ्ट कर उपचार के लिए जगदलपुर लाया जा रहा है,जबकि शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को एयरलिफ्ट कर इस्टाराम लाया गया है।
उन्होने प्रश्नों के उत्तर में कहा कि गुप्तचर ब्यूरों(आईबी) का एलर्ट मिला था लेकिन इस इलाके में जहां हर क्षण सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच सामना होता रहता है और फायरिंग होती रहती है ऐसे में एलर्ट का खास मायने नही रह जाता।यह नक्सलियों का कोर इलाका है।इलाके में तैनात सुरक्षा बलों को किसी खुफिया सूचना से कहीं अधिक जानकारी होती है।उन्होने कहा कि आज ही सीआरपीएफ की 208 कोबरा बटालियन के दल एवं नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India