मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के एक सरकारी छात्रावास में रहने वाली 40 से अधिक लड़कियां बीमार हो गईं। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद उन्हें उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां 10 लड़कियों को गंभीर हालत होने पर भर्ती कर लिया गया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी देवयानी अहरवाल ने बताया कि शनिवार को निवाली के कस्तूरबा कन्या आश्रम में रहने वाले करीब 44 लड़कियों ने उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने गंभीर रूप से बीमार 10 लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कर लिया और अन्य को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 10 में से पांच लड़कियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बीमार पड़ने का कारण जानने के लिए हम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
इधर, छात्रावास के पानी और भोजन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। ताकि यह पता लगया जा सके कि कहीं खाने और पानी के कारण तो यह लड़कियां बीमार नहीं हुई हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India