Friday , January 17 2025
Home / देश-विदेश / इजरायल ने वेस्ट बैंक में आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए शुरू किया नया अभियान

इजरायल ने वेस्ट बैंक में आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए शुरू किया नया अभियान

इजरायली सेना ने अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के उत्तर में एक बड़ा अभियान शुरू किया है। यह अभियान आतंकवाद के पूरी तरह से खात्मे के लिए शुरू किया गया है। इस बीच फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जेनिन शहर में दो लोगों की मौत की सूचना दी है।

इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने इजराइल की शिन बेट सुरक्षा सेवा के साथ टेलीग्राम पर एक संयुक्त बयान में कहा, “सुरक्षा बलों ने अब जेनिन और तुलकार्म में आतंकवाद को विफल करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।”

वेस्ट बैंक पर हमला करने के दो दिन बाद शुरू हुआ अभियान
यह कार्रवाई इजरायल द्वारा वेस्ट बैंक पर हवाई हमला करने के दो दिन बाद की गई है। इससे पहले उत्तरी वेस्ट बैंक में इजरायली बमबारी में पांच फलस्तीनियों की जान चली गई थी। फलस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

युद्ध में अब तक 40476 फलस्तीनियों की मौत
बता दें कि गाजा में गत सात अक्टूबर से जारी इजरायली सेना की कार्रवाई में अब तक 40476 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। जबकि 93647 घायल हुए हैं। हमास और इजरायल में अभी भी जंग जारी है।