Friday , September 13 2024
Home / देश-विदेश / जम्मू: रामबन पुलिस ने नशा तस्करों से 300 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद किया

जम्मू: रामबन पुलिस ने नशा तस्करों से 300 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद किया

रामबन पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 300 करोड़ की कोकीन बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Ramban police arrested two drug smugglers

रामबन पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 300 करोड़ की कोकीन बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि रामबन पुलिस ने रेलवे चौक बनिहाल में एक वाहन को रोका और लगभग 30 किलोग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय काले बाजार में अनुमानित कीमत 300 करोड़ रुपये थी और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत पीएस बनिहाल में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।