Thursday , January 9 2025
Home / खास ख़बर / टीकमगढ़: जामनी नदी में मछली पकड़ने गए दो युवक डूबे, एक को सुरक्षित निकाला, दूसरा लापता

टीकमगढ़: जामनी नदी में मछली पकड़ने गए दो युवक डूबे, एक को सुरक्षित निकाला, दूसरा लापता

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आने वाले मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में नदी में मछली पकड़ने के लिए दो युवक गए थे। आपको बता दें की दोनों युवक नदी में डूब गए, एक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। जबकि दूसरा गहरे पानी की तरफ चला गया, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई फिलहाल अभी युवक की तलाश की जा रही है।

मोहनगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को बलराम आदिवासी और कनई आदिवासी जामनी नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे।दोनों युवक डूब गए मौके पर मौजूद लोगों ने बलराम को तो सुरक्षित निकाल दिया लेकिन दूसरे युवक का अभी तक पता नहीं चला है।

बलराम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। नदी में युवक की तलाश की जा रही है,सोमवार की सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्चिंग शुरू कर दी है, नाव की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। लेकिन फिलहाल अभी तक उसका कोई भी पता नहीं चला है मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं।