Thursday , January 15 2026

मतदान मे लगे कर्मचारियों को वोट देने मिलेगें डाक मतपत्र

रायपुर, 22 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में कार्य करने वाले हर अधिकारी व कर्मचारी को डाक मतपत्र की सुविधा दी है।

इसके अंतर्गत अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे पुलिस, होमगार्ड सहित चुनाव कार्य में लगे निजी क्षेत्र के ड्रॉईवर, हेल्पर भी डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मतदान कर सकेगें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि उप संचालक कृषि कार्यालय में डाक मतपत्र का केन्द्र शुरु किया गया है।निर्वाचन डयूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारी यहां आवेदन कर डाक मतपत्र प्राप्त कर सकते हैं। डाक मतपत्र गुलाबी रंग के होंगे।

निर्वाचन कार्य के डाक मतपत्र की नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुप्रिया मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र में ही प्रारुप 12 में डाक मतपत्र हेतु आवेदन दिए जा रहे हैं ताकि वे उसे भर कर जमा करें जिससे उन्हें डाकपत्र दिया जा सके।