Wednesday , January 22 2025
Home / देश-विदेश / आज महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, मुंबई मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

आज महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, मुंबई मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वह शहर की पहली पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन, कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज ​​मुंबई मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई में अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और उनका भूमिपूजन भी करेंगे। वहीं, आरे जेवीएलआर और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के बीच मुंबई मेट्रो लाइन 3 का 12.69 किलोमीटर का हिस्सा आंशिक रूप से खोला जाएगा।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखी ये बात

मुंबई यात्रा को लेकर पीएम मोदी एक्स पर लिखा कि कल महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास में विकास और विरासत का संगम दिखेगा। सुबह करीब 11.30 बजे वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम के लोकार्पण के बाद किसानों के कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा। इसके बाद ठाणे में विकास कार्यक्रम में शामिल होऊंगा।

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार, साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

मेट्रो में करेंगे छात्रों और श्रमिकों से बातचीत

पीएम मोदी लाइन 3 के हरी झंडी दिखाने के समारोह के लिए बीकेसी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे और बीकेसी लौटने से पहले बीकेसी से सांताक्रूज मेट्रो स्टेशन तक की सवारी का अनुभव करेंगे। यात्रा के दौरान वह ट्रेन में सवार लाडकी बहिन लाभार्थियों, छात्रों और श्रमिकों से बातचीत करेंगे।

एक मोबाइल ऐप भी करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया एक मोबाइल ऐप, MetroConnect3 भी लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा मुंबई की भूमिगत मेट्रो की यात्रा को दर्शाने वाली एक कॉफी टेबल बुक का भी अनावरण किया जाएगा। पुस्तक में आश्चर्यजनक दृश्यों का संग्रह है जो मेट्रो के विकास का विवरण देता है।

मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। परियोजना की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है जिसमें 20 एलिवेटेड और 2 भूमिगत स्टेशन हैं। यह महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजना महाराष्ट्र के एक प्रमुख औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्र ठाणे की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिहाज से एक महत्वपूर्ण पहल है।