Thursday , September 18 2025

पाकिस्तान के पंजाब सूबे में हुए विस्फोट में आठ की मौत

लाहौर 08 मई।पाकिस्‍तान के पंजाब सूबे के लाहौर शहर में प्रसिद्ध सूफी दरगाह दाता दरबार के बाहर आज एक विस्‍फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं और 24 घायल हुए हैं।

प्रारंभिक खबरों के पता चलता है यह हमला विशेष पुलिस के एक वाहन को निशाना बनाने के लिए किया गया।

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक आरिफ नवाज ने हमले में विशेष पुलिसबल के पांच पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है।तीन नागरिक भी विस्‍फोट में मारे गये हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की निंदा की है।