Wednesday , January 1 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में गायों की मृत्यु के मामले में उपसंचालक निलम्बित

छत्तीसगढ़ में गायों की मृत्यु के मामले में उपसंचालक निलम्बित

रायपुर 28 अगस्त।छत्तीसगढ़ सरकार ने दुर्ग और बेमेतरा जिलों की तीन गौशालाओं में अधिक संख्या में गायों की मृत्यु के मामले में राज्य गौसेवा आयोग के तत्कालीन पंजीयक और वर्तमान में राज्य स्तरीय पशु चिकित्सालय के उपसंचालक डॉ. शंकर लाल उईके को निलंबित कर दिया है।

पशुधन विकास विभाग द्वारा उनका निलंबन आदेश जारी कर दिया है। उन पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है।निलंबन आदेश के अनुसार राज्य मे गौशालाओं के उचित प्रबंधन के लिए पर्याप्त अनुश्रवण और अनुशीलन गत कई वर्षो  से सुनिश्चित नहीं किए जाने के परिणाम स्वरूप गौशालाओं में गायों की आकस्मिक मृत्यु हुई।

इसके अलावा विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. एस.के. पाणीग्राही, सचिव छत्तीसगढ़ राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड और डॉ. आर.जी. देवरस पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अतिरिक्त प्रभारों से हटा दिया गया है। डॉ. पाणीग्राही को गौसेवा आयोग के सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार से और डॉ.आर.जी. देवरस को गौसेवा आयोग के पंजीयक पद के अतिरिक्त पद से हटा दिया गया है।