Tuesday , September 16 2025

अक्टूबर में जीएसटी की वसूली हुई एक लाख करोड़

नई दिल्ली 01 नवम्बर।इस वर्ष अक्टूबर में वस्‍तु और सेवा कर से एक लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की वसूली हुई।

सितम्‍बर में वस्‍तु और सेवा कर के रूप में 94 हजार करोड़ रुपये की वसूली हुई थी।

वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट संदेश में कहा कि कम दरें, कम कर चोरी, अधिक वसूली और केवल एक कर तथा कर अधिकारियों का कम से कम दखल ही जीएसटी की सफलता है।