Friday , December 27 2024
Home / खास ख़बर / दिल्ली के मुंडका में एक शख्स की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के मुंडका में एक शख्स की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार की शाम को एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने करीब 6 राउंड फायर किए। हमलवार गोली मारकर फरार हो गए। मृतक की पहचान अमित के तौर पर हुई है। अमित लूट के मामले में तिहाड़ जेल में बंद था। वह अभी हाल ही में जेल से बाहर आया था। गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह गैंगवार है या निजी दुश्मनी।

ज्योति नगर में फायरिंग
दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में फायरिंग की घटना शुक्रवार को देर रात घटी थी। 3 बदमाशों ने घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की। यह फायरिंग वेलकम इलाके में फायरिंग के करीब 10 मिनट के बाद ही घटी थी। पुलिस के अनुसार ज्योति नगर इलाके में एक स्कूटी पर सवार तीन बदमाश आए और एक घर के बाहर उन बदमाशों ने छह राउंड फायरिंग की। हालांकि ज्योति नगर में फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। लेकिन पुलिस अब शूटर्स की तलाश कर रही है

8 नवंबर को वेलकम में युवक को मारी गोली
8 नबंवर की रात कबीर नगर इलाके में उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम अंतर्गत स्कूटी से तीन दोस्त घर जा रहे थे। वे फैक्ट्री से घर खाना लेने जा रहे थे। उसी समय तीन दोस्तों पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो युवक गोली लगने से घायल हो गये। घायलों को तत्काल जीटीबी स्थित अस्पताल में ले जाया गया। इस गोलीबारी नदीम नाम की व्यक्ति की मौत हो गई

6 नवंबर को छावला में चली गोली

दिल्ली के छावला में शूटरों ने एक मारुति वर्कशॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना घटी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस फायरिंग में कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के मेम्बर शामिल थे। गोली चलाने वाले बदमाशों ने मारुति वर्कशॉप मालिक जोगिंदर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी।