
चेन्नई 01 दिसम्बर।मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात फेंजल के अगले पाँच से छह घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख डॉक्टर एस. बालचंद्रन ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मौजूदा स्थिति के कारण माममल्लापुरम, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट, रानीपेट, विल्लुपुरम, कड्डालोर और पुदुचेरी में वर्षा जारी रहने की संभावना है।
पुदुचेरी के पास कल देर रात पहुंचा चक्रवाती तूफान फेंजल पिछले छह घंटों से स्थिर है। इस समय यह पुदुचेरी के पास कड्डालोर से लगभग 30 किलोमीटर और चेन्नई से 120 किलोमीटर दूर स्थित है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India