सीरिया में राष्ट्रपति बशर असद के पतन के बाद राष्ट्रों ने सीरिया के नए शासकों के साथ संपर्क प्रयास तेज कर दिए हैं। सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडर्सन सीरिया की राजधानी पहुंचने वालों में से एक थे, जहां उन्होंने ‘अपराधों के लिए न्याय और जवाबदेही’ पर जोर दिया। गीर पेडर्सन ने कहा, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह एक विश्वसनीय न्याय प्रणाली के माध्यम से हो, और हमारे साथ कोई बदला न हो।
संयुक्त राष्ट्र के दूत गीर पेडर्सन ने दमिश्क की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रतिबंधों का शीघ्र अंत होगा ताकि हम वास्तव में सीरिया के निर्माण के लिए एक एकजुटता देख सकें।
विद्रोही नेता से मुलाकात की है तैयारी
वहीं विद्रोहियों के टेलीग्राम चैनल की तरफ से कहा जा रहा है कि उन्होंने विद्रोही नेता अबू मोहम्मद अल-जोलानी से मुलाकात की। कतर का एक प्रतिनिधिमंडल भी संक्रमणकालीन सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए सीरिया पहुंचा।
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमीरात की आधिकारिक समाचार एजेंसी को बताया, उन्होंने खाड़ी अमीरात की क्रांति की सफलता के बाद सीरियाई लोगों का समर्थन करने की पूर्ण प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। सरकार विरोधी विद्रोह के शुरुआती दौर में बंद होने के 13 साल बाद,कतर का दूतावास मंगलवार को फिर से परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है।
HTS के साथ संपर्क में है अमेरिका
अमेरिका और अन्य देशों ने विद्रोही समूह को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। ब्लिंकन पहले ऐसे अमेरिकी नेता हैं जिन्होंने जो बाइडन प्रशासन और विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के बीच संपर्क की सार्वजनिक रूप से पुष्टि की है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पुष्टि की कि अमेरिकी अधिकारी सीरियाई विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के साथ संपर्क में हैं, जो असद सरकार को अपदस्थ कर चुका है।
फ्रांस भी कर रहा पहल
फ्रांसीसी कार्यवाहक विदेश मंत्री जीन-नोएल बरोट ने कहा कि एक राजनयिक टीम मंगलवार को दमिश्क में हमारी अचल संपत्ति पर फिर से कब्जा करने के साथ-साथ नए अधिकारियों के साथ प्रारंभिक संपर्क स्थापित करने के लिए आने वाली है।बता दें सीरिया में इस्लामवादी नेतृत्व वाले विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को मॉस्को भेज दिया, जिससे दशकों का क्रूर शासन समाप्त हो गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India