Saturday , January 4 2025
Home / खेल जगत / बुमराह-सिराज के आगे कांपे कंगारू.. चौथे दिन गिरे कुल 10 विकेट; बैकफुट पर कमिंस की टीम

बुमराह-सिराज के आगे कांपे कंगारू.. चौथे दिन गिरे कुल 10 विकेट; बैकफुट पर कमिंस की टीम

मेलबर्न की जिस पिच पर पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप बैटर्स के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां निकली थी, तो वहीं दूसरी पारी में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। कंगारू टीम की शुरुआत दूसरी पारी में बेहद खराब रही। दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौटे। कंगारू टीम की तरफ से मार्नस लाबुशेन का बल्ला चला, जिन्होंने 70 रन की पारी खेली।

बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम की पहली पारी 369 रन पर सिमटी थी। इस तरह कंगारू टीम ने 105 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद चौथे दिन स्टंप्स तक कंगारू टीम ने 9 विकेट खोकर 228 रन बनाए। इस तरह कंगारू टीम के पास भारत पर 333 रन की लीड रही।

Ind vs Aus 4th Test Day 4: बुमराह-सिराज ने भारत की कराई मैच में वापसी

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम की गेंदबाजी कमाल की नजर आई। पहले सेशन से ही दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने टीम को दो सफलता दिलाई। बुमराह ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के युवा बैटर सैम कोंस्टास को बोल्ड किया। पहली पारी में जहां सैम कोंस्टास ने शतकीय पारी खेली थी और बुमराह उन्हें आउट करने में नाकाम रहे थे, तो दूसरी पारी में बुमराह ने अपनी गलती दोहराई नहीं और सैम को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

इस दौरान सैम 18 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाकर 8 रन बनाकर चलते बने। बुमराह ने सिराज को आउट कर अपना टेस्ट में 199वां विकेट हासिल किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को 21 रन के निजी स्कोर पर चलता किया।

मोहम्मद सिराज को 1 रन के निजी स्कोर के दौरान जीवनदान मिला था। स्लिप में यशस्वी ने उस्मान का कैच ड्रॉप कर दिया था, जिसका उस्मान ने फायदा उठाते हुए 20 रन बनाए।

Jasprit Bumrah ने रिकॉर्ड्स का लगाया अंबार
बुमराह ने टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए।
200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय पेसर (44 मैच) में बुमराह बने।
टेस्ट इतिहास में बुमराह का बेस्ट औसत- 19.5 (200 प्लस विकेट)
200 टेस्ट विकेट लेने के लिए सबसे कम गेंदें (8484)
विदेश में टेस्ट में एक सीरीज में बुमराह ने झटके सबसे विकेट (29*)

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन का गरजा बल्ला
चौथे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस के अलावा कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। मार्सन ने 139 गेंदों पर 3 चौके लगाकर 70 रन बनाए। उनके अलावा पैट कमिंस ने 90 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से चौथे दिन के खेल तक नाथन लियोन (41) रन और स्कॉट बोलैंड (10) रन बनाकर नाबाद लौटे।

यशस्वी जायसवाल ने टपकाए 3 कैच
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे दिन भारत की खराब फील्डिंग देखने को मिली। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने मैच में एक नहीं, बल्कि तीन कैच टपकाए। उन्होंने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा का स्लिप में कैच टपका। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ा, जिसके बाद कप्तान रोहित बीच मैदान गुस्से में नजर आए। फिर यशस्वी ने पैट कमिंस का कैच ड्रॉप किया। इस तरह यशस्वी के लिए आज का दिन सही नहीं रहा। उनकी इस गलती की वजह से टीम इंडिया पर टेस्ट मैच गंवाने का भी खतरा मंडरा रहा है।