Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / ऑस्ट्रेलिया ने भारत से दूसरा टैस्ट मैच 146 रन से जीता

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से दूसरा टैस्ट मैच 146 रन से जीता

पर्थ 18 दिसम्बर।ऑस्ट्रेलिया ने भारत से दूसरा टैस्ट मैच 146 रन से जीत लिया है।

जीत के लिए 287 रन के लक्ष्य के जवाब में आज भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में 140 रन पर सिमट गई। चार मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर है।

भारत ने आज पांच विकेट पर 112 रन से आगे खेलना शुरू किया और आखिरी के पांच विकेट केवल 28 रन पर गंवा दिये।