Monday , January 6 2025
Home / बाजार / कब मिलेगी 19वीं किस्त, लाभार्थियों की लिस्ट में कैसे चेक करें नाम

कब मिलेगी 19वीं किस्त, लाभार्थियों की लिस्ट में कैसे चेक करें नाम

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) देश के लाखों किसानों की खाद-पानी की जरूरतों को पूरा करने का अहम वित्तीय साधन है। इसके जरिए सरकार किसानों को तीन किस्तों में कुल 6 हजार रुपये देती है यानी हर किस्त में 2-2 हजार रुपये। इस योजना का लाभ अब तक देश के 13 करोड़ से अधिक किसान ले चुके हैं। पीएम किसान सम्मान निधि की अब तक 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं। आइए जानते हैं कि 19वीं किस्त कब जारी रहेगी और आप लाभार्थियों की सूची में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं।

हर चार महीने में जारी होती है किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मोदी सरकार हर चार महीने में जारी करती है। इस योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को की 18वीं किस्त जारी की थी। इसका मतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हो सकती है। देश के 13 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि, सरकार ने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने के बारे में कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।

इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

सरकार ने किसानों को पीएम किसान योजना के खाते की ई-केवाईसी कराने को कहा था। लेकिन, कई किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। अगली किस्त से पहले तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों की अगली किस्त के पैसे अटक सकते हैं। ऐसे में जितना जल्दी हो सके, आपको ई-केवाईसी करवा लेनी चाहिए। इससे आपको पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। किसान तीन तरीकों से ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

ओटीपी आधारित eKYC
बायोमेट्रिक आधारित eKYC
फेस ऑथेंटिकेशन आधारित eKYC

लाभार्थी लिस्ट में कैसे चेक करें नाम
सरकार लाभार्थी किसानों की लिस्ट जारी करती है। इससे पता चल जाता है कि किन किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक करने का प्रोसेस :

पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
यहां पर “Beneficiary Status” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अपना आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर नंबर भरें।
अब “Get Data” को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपनी सभी डिटेल्स शो हो जाएगी। इन डिटेल्स के जरिये आप चेक कर सकते हैं कि आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।