
रायपुर, 24 सितम्बर।जिन्दल स्टील लिमिटेड को वैश्विक स्तर पर निर्माण और खनन उपकरणों की अग्रणी कंपनी कैटरपिलर इंक. ने सप्लायर एक्सीलेंस रिकग्निशन (SER) प्रमाणपत्र से सम्मानित किया है। यह प्रतिष्ठित मान्यता जिन्दल स्टील को दुनिया के चुनिंदा इस्पात आपूर्तिकर्ताओं की श्रेणी में शामिल करती है।
कंपनी का कहना है कि यह उपलब्धि खासतौर पर उसके Q+Q&T उत्पाद पोर्टफोलियो की गुणवत्ता, समय पर आपूर्ति, लागत-कुशलता और नवाचार को दर्शाती है।
जिन्दल स्टील लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पंकज मल्हान ने कहा कि “यह सम्मान अंगुल स्थित हमारी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। कैटरपिलर जैसी वैश्विक कंपनी द्वारा मान्यता प्राप्त करना हमारे लिए गर्व का विषय है और यह हमें निरंतर नए मानक स्थापित करने की प्रेरणा देता है।”
2017–18 से कैटरपिलर के साथ मजबूत साझेदारी में जिन्दल स्टील उसके ऑफ-हाईवे और बड़े माइनिंग ट्रक कार्यक्रमों के लिए क्वेंच्ड और क्वेंच्ड-एंड-टेम्पर्ड (Q+Q&T) स्टील प्लेट्स का प्रमुख भारतीय आपूर्तिकर्ता रहा है। यह सहयोग कैटरपिलर के वैश्विक परिचालन में जिन्दल स्टील की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।
सितम्बर में जिन्दल स्टील ने अमेरिका के डलास में आयोजित कैटरपिलर की शताब्दी वर्षगांठ समारोह और ग्लोबल SER इवेंट में भी भाग लिया। इस मंच पर विश्वभर के सप्लायर्स को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India