Wednesday , February 5 2025
Home / देश-विदेश / जावेद अख्तर केस में कोर्ट ने दी Kangana Ranaut को आखिरी वॉर्निंग

जावेद अख्तर केस में कोर्ट ने दी Kangana Ranaut को आखिरी वॉर्निंग

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच का विवाद एक बार फिर गरमा गया है। कई बार कोर्ट में पेशी के आदेश के बावजूद एक्ट्रेस एक बार भी सुनवाई के लिए नहीं पहुंचीं। मामले पर मुंबई कोर्ट ने मंडी से सांसद और एक्ट्रेस के एक आखिरी बार चेतावनी दी है। अगर वो कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर सकता है। फिलहाल इस पर कंगना की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्यों हुई गैर-जमानती वारंट की मांग?

अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में हाजिर होना था। बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर और उनके बीच लंबे समय से चल रही कानूनी लड़ाई को खत्म करने के लिए उनका कोर्ट में मौजूद होना जरुरी था। ई-टाइम्स की एक खबर के अनुसार, एक्ट्रेस की तरफ से कहा गया कि संसद में उपस्थित होने के कारण वह कोर्ट नहीं आ सकीं। हालांकि, अख्तर की ओर से पेश अधिवक्ता जे.के भारद्वाज ने उनकी कोर्ट ना आने पर उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी करने की मांग कर दी है। उन्होंने इसको लेकर एक आवेदन दर्ज कराया है।

भारद्वाज ने बताया कि रनौत केस की जरूरी तारीखों पर अनुपस्थित रहीं, जो लगभग 40 तारीख हैं, जिन पर उन्हें अदालत में मौजूद होना था।बता दें कि दिसंबर 2024 में रनौत और अख्तर दोनों ने मामले में मध्यस्थता करने का फैसला किया था। हालांकि, अभी तक इस मामले कोर्ट किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है।

साल 2016 का है पूरा मामला

बता दें कि कंगना और अख्तर के बीच ये मुद्दा काफी पुराना है। ये बहस साल 2016 में अख्तर के घर पर हुई एक बैठक से शुरू हुई थी। उस वक्त रनौत और अभिनेता ऋतिक रोशन ईमेल से जुड़े मामले को लेकर सुर्खियों में थे जिस लेकर काफी बवाल मचा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ऋतिक रोशन के करीबी जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस के साथ बैठकर इस मामले को खत्म करने का हाथ बढ़ाया था।हालांकि कंगना ने दावा किया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें सबके सामने जलील करने की कोशिश की थी। मामले को एक्ट्रेस ने कोर्ट में घसीटा जिसके जवाब में गीतकार ने उन पर मानहानी का केस दर्ज किया था। हालांकि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।

इमरजेंसी को लेकर बटोरी सुर्खियां

कंगना रनौत इन दिनों अपनी हालिया फिल्म इमरजेंसी को लेकर लाइमलाइट बनी हुई हैं। फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन उन्होंने खुद किया है। इमरजेंसी की रिलीज से पहले कंगना की फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ था। कई जगह मूवी को बैन करने की भी मांग हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने अब तक 18 करोड़ का कलेक्शन किया है।