Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / नीरव मोदी समूह की चार और संपत्तियां जब्त

नीरव मोदी समूह की चार और संपत्तियां जब्त

मुम्बई 01मार्च।आयकर विभाग ने नीरव मोदी समूह की चार और संपत्तियां जब्त कर ली हैं।इन सम्पत्तियों में 70 करोड़ रुपए कीमत वाला सौर ऊर्जा संयंत्र भी शामिल है।

आयकर विभाग ने नीरव मोदी ग्रुप की जिन चार और संपत्तियों को जब्त किया हैं उनमें अलीबाग का 13 करोड़ रुपये मूल्य का फार्म हाउस और अहमद नगर में स्थित 70 करोड़ मूल्य का सोलर पावर प्लांट शामिल है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार गीतांजलि समूह के लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य वाले अन्य 34 बैंक खाते तथा एफ.डी. भी जब्त किए गए हैं।