कर्नाटक के बेलगावी में किसी काम के सिलसिले से पहुंचे गोवा के पूर्व विधायक की शनिवार को ऑटो चालक के कथित हमले के बाद मौद हो गई। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
लॉज के बाहर ऑटो चालक ने किया प्रहार
जानकारी के मुताबिक, गोवा के पूर्व विधायक की कार खादेबाजार के पास एक ऑटो से टकरा गई। पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता लावू मामलातदार अपनी कार से श्रीनिवास लॉज की तरफ जा रहे थे जब यह घटना घटी थी। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने उनकी कार का पीछा किया और लॉज के सामने पूर्व विधायक पर हमला कर दिया।
कर्नाटक पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद मामलातदार और ऑटो चालक के बीच बहस हो गई थी। अधिकारी ने लॉज के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए बताया कि बहस के दौरान ऑटो चालक ने पूर्व विधायक पर एक के बाद एक कई प्रहार किए।
सीसीटीवी में दिखा खौफनाक मंजर
अधिकारी ने बताया कि, इस हमले के बाद मामलातदार एक होटल गए, जहां वह सीढ़ियों से गिर गए। जब उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, तो अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि, घटना का पूरा दृश्य लॉज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।बता दें, लावू मामलातदार 2012 से लेकर 2017 के बीच महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) से गोवा विधानसभा के सदस्य थे।
साल 2022 में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था और 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मडकाई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India