तेलंगना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और अन्य के खिलाफ कालेश्वरम परियोजना के तहत मेदिगड्डा बैराज के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। वहीं अब खबर आई है कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति की जयशंकर भूपलपल्ली कस्बे में हत्या कर दी गई है।
एन.राजलिंगमूर्ति ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट के ढहने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर, पूर्व मंत्री, निर्माण कंपनी और कई ठेकेदारों का नाम था।
रास्ते में रोककर घोंपा चाकू
हालांकि पुलिस ने इस घटना में किसी भी राजनीतिक पहलू से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि 50 वर्षीय एन राजलिंगमूर्ति की दो अज्ञात व्यक्तियों ने भूमि विवाद के चलते चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल से जा रहे राजलिंगमूर्ति को दो लोगों ने रास्ते में रोक लिया और चाकू घोंप दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
2023 में दर्ज कराई थी शिकायत
राजलिंगमूर्ति ने इससे पहले अक्टूबर 2023 में एक अदालत में निजी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें मेदिगड्डा बैराज के कुछ घाटों के ‘डूबने के बाद केसीआर और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी।
केसीआर उनके भतीजे और पूर्व मंत्री टी हरीश राव ने बाद में तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसने पिछले साल दिसंबर में जयशंकर भूपलपल्ली में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा उनके खिलाफ याचिका की अनुमति देने के आदेश को निलंबित कर दिया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India