Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / म्यांमा की सेना ने आज पूर्वोतर के 22 उग्रवादी सौंपे भारत को

म्यांमा की सेना ने आज पूर्वोतर के 22 उग्रवादी सौंपे भारत को

नई दिल्ली 15 मई।म्‍यांमा की सेना ने आज भारत को पूर्वोतर भारत से 22 उग्रवादी सौंप दिए।इनमें यू एन एल एफ और एन डी एफ बी के बडे कमांडर शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि म्‍यांमा की सेना द्वारा सौंपे गए अधिकतर उग्रवादी असम और मणिपुर से हैं। म्‍यांमा की सेना ने म्‍यांमा में अलगाववादी संगठनों के खिलाफ भारत और म्‍यांमा की संयुक्‍त कार्रवाई के तहत इन उग्रवादियों को भारत को सौंपा गया है।

सूत्रों ने बताया कि इन उग्रवादियों को विशेष विमान से लाया गया है। ये समूची कार्रवाई राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के नेतृत्‍व में की गई।