Wednesday , March 12 2025
Home / मनोरंजन / भारत में कब रिलीज होगी स्ट्रेंजर थिंग्स? डफर ब्रदर्स का ये अपडेट बढ़ा देगा उत्सुकता

भारत में कब रिलीज होगी स्ट्रेंजर थिंग्स? डफर ब्रदर्स का ये अपडेट बढ़ा देगा उत्सुकता

अमेरिकन साई-फाई सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का सीजन 1 साल 2016 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था, जिसे विदेशी ऑडियंस के साथ-साथ भारतीय दर्शकों का भी काफी प्यार मिला। इसके बाद साल 2017 और 2019 में इस सीरीज के दो और सीजन आए, वह भी सफल रहे। स्ट्रेंजर थिंग्स की कहानी ऐसे मोड़ पर खत्म हुई, जहां अगले सीजन में क्या होगा, ये जानने के लिए लोगों ने न जाने कितना ही इंतजार किया।

स्ट्रेंजर थिंग्स अपनी कहानी के साथ-साथ यूनिक कैरेक्टर्स, , नॉस्टैल्जिक टोन और हॉरर, ड्रामा, साइंस-फिक्शन, मिस्ट्री और कमिंग-ऑफ-एज के लिए जाना जाता है। 2022 में चौथे सीजन की सफलता के बाद अब मेकर्स ने साइंस फिक्शन सीरीज के पांचवें और फाइनल सीजन को लेकर भी अपडेट दे दी है। डफर ब्रदर्स ने बता दिया कि ये सीरीज कौन से साल में भारत की ऑडियंस देख सकेगी और साथ ही इस फाइनल चैप्टर में उनके लिए क्या कुछ खास होगा।

स्ट्रेंजर थिंग्स का फाइनल चैप्टर इस साल होगा रिलीज
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, डफर ब्रदर्स ने स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 को लेकर आधिकारिक तौर पर कंफर्मेशन दे दी है। उन्होंने बताया कि ये हॉरर और साई-फाई सीरीज का आखिरी सीजन है और इसके साथ ही हॉकिन्स की कहानी खत्म हो जाएगी। हालांकि, स्ट्रेंजर थिंग्स की ऑफिशियल रिलीज डेट की मेकर्स ने अभी घोषणा नहीं की है, लेकिन ये जरूर कन्फर्म कर दिया है कि इस साल के अंत तक यह सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो जाएगी।

मेकर्स ने ये भी कन्फर्म किया कि इस सीरीज के इफेक्ट्स और फाइनल कट्स को लेकर अभी थोड़ा काम बचा हुआ है। पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में अभी कुछ और महीने लग सकते हैं, लेकिन भारतीय ऑडियंस को उन्होंने ये तसल्ली दे दी कि वह भी साल के अंत तक स्ट्रेंजर थिंग्स के फाइनल पांचवें पार्ट का आनंद ले सकेंगे।

स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवें सीजन में दिखेंगे ये सितारे
रिलीज ईयर के खुलासे के साथ ही मेकर्स ने स्ट्रेंजर थिंग्स 5 (Stranger Things Netflix) की स्टारकास्ट की जानकारी भी शेयर कर दी है। इस सीजन में मिली बॉबी ब्राउन (इलेवन), फिन वुल्फहार्ड (माइक), नोआ श्नैप (विल बायर्स), सैडी सिंक (मैक्स), डेविड हार्बर (जिम हॉपर) और नतालिया डायर (नैन्सी) जैसे सितारे नजर आएंगे।

इस सीजन की घोषणा के साथ ही मेकर्स ने इस सीरीज को चाव से देखने वाले फैंस से ये वादा भी किया है कि उन्हें स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन में कई सरप्राइज देखने को मिलेंगे। ये सीजन सस्पेंस और इमोशन से भरपूर होने वाला है।