‘हेरा फेरी फ्रेंचाइजी’ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर सीरीज है। फिल्म की कहानी ने दर्शकों को खूब हंसाया था। पिछले कुछ सालों से मूवी के तीसरे पार्ट के बनने और रिलीज होने की खबरें सुर्खियों में आती रहती हैं। एक लैंडलाइन फोन, डॉन की धमकी, और बाबू भैया का “उठा ले रे देवा!” जैसे डायलॉग्स हंसी का पिटारा। अगर आप भी ऐसे मोमेंट को फिर से देखना चाहते हैं जो जल्दी ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है। एक बार फिर वही मैजिक लौटने वाला है, क्योंकि ‘हेरा फेरी 3’ जल्द ही पर्दे पर आने के लिए तैयार है।
कब रिलीज होगी ‘हेरा फेरी 3’?
मंगलवार को एक्स पर एक कैजुअल बातचीत के दौरान एक फैन ने परेश रावल (Paresh Rawal) से फिल्म की रिलीज को लेकर सवाल पूछ लिया। अभिनेता ने भी बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “जल्द ही! अगले मानसून से पहले!” अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि फिल्म 2026 की पहली छमाही में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
तीसरे पार्ट का निर्देशन खुद कॉमेडी के ओजी मास्टर प्रियदर्शन करने जा रहे हैं, जो अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी के साथ फिर से जुड़ेंगे। कुछ दिनों पहले ही इन तीनों कलाकारों ने फिल्म का पहला सीन शूट भी किया है। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, फिल्म अब पूरी तरह फ्लोर पर आ चुकी है और शूटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है।
फिल्म के पीछे की कहानी
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर लंबे समय से कन्फ्यूजन बना हुआ था। पहले इस प्रोजेक्ट को फरहाद सामजी डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन कानूनी और प्रोडक्शन से जुड़ी दिक्कतों के चलते फिल्म को रोकना पड़ा। अब निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और प्रियदर्शन ने इसे दोबारा ट्रैक पर ला दिया है।
निर्देशक प्रियदर्शन का क्या है विजन
एक इवेंट में प्रियदर्शन ने कहा, “मैं अगले साल से स्क्रिप्ट पर काम शुरू करूंगा। तीसरा भाग बनाना एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि दर्शकों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। हंसाना आसान नहीं होता, खासकर बिना डबल मीनिंग संवादों के। किरदार भी अब उम्रदराज हो चुके हैं, लिहाजा कहानी को उसी अनुरूप ढालना पड़ेगा।” अब देखना यह है कि क्या ‘हेरा फेरी 3’ पहले दो हिस्सों की तरह दिल जीत पाएगी या नहीं, लेकिन एक बात तो तय है — फैंस की एक्साइटमेंट अपने चरम पर है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India