Saturday , May 10 2025
Home / देश-विदेश / अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से की बात, पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर को किया था फोन

अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से की बात, पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर को किया था फोन

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच फोन किया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने इससे पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिफ मुनीर को भी फोन किया था। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रुस के मुताबिक, “विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की। विदेश मंत्री रुबियो ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने और गलतफहमी से बचने के लिए सीधे संवाद को फिर से स्थापित करने के तरीकों की पहचान करने की ज़रूरत है। उन्होंने भविष्य के विवादों को टालने के लिए उत्पादक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में अमेरिकी समर्थन का प्रस्ताव रखा।”

पाकिस्तानी विदेश मंत्री और आर्मी चीफ मुनीर को भी लगाया फोन

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार से भी बात की। विदेश मंत्री रुबियो ने दोहराया कि दोनों पक्षों को मौजूदा स्थिति को कम करने के तरीके खोजने चाहिए और गलत अनुमान से बचने के लिए सीधे संवाद को फिर से स्थापित करना चाहिए। उन्होंने भविष्य के संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की भी पेशकश की। 

इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिफ मुनीर को भी फोन किया और हालात को सामान्य बनाने के अपील की।