Tuesday , May 20 2025
Home / देश-विदेश / इजरायल की ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा को चेतावनी, गाजा में सेना की कार्रवाई का विरोध करने पर भड़के नेतन्याहू

इजरायल की ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा को चेतावनी, गाजा में सेना की कार्रवाई का विरोध करने पर भड़के नेतन्याहू

गाजा में इजरायली फौज ने अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। इसको लेकर ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई की आलोचना की। इस पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जवाब दिया है।

उन्होंने उन देशों पर आरोप लगाते हुए कहा, कि वे 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास के जनसंहार को इनाम दे रहे हैं और इजरायल को उसके आत्मरक्षा के अधिकार से वंचित करना चाहते हैं।

इजरायल से सैन्य कार्रवाई रोकने की अपील
बयान में इजराइल से गाजा में अपनी नई सैन्य कार्रवाइयों को रोकने तथा तत्काल मानवीय सहायता पहुंचाने की भी अपील की गई है।

इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा,’यह बर्बरता पर सभ्यता का युद्ध है। इजरायल तब तक न्यायपूर्ण तरीकों से अपना बचाव करना जारी रखेगा, जब तक कि पूर्ण विजय प्राप्त नहीं हो जाती।’ नेतन्याहू ने संघर्ष की को याद करते हुए कहा, ‘युद्ध 7 अक्टूबर को शुरू हुआ जब फलस्तीनी आतंकवादियों ने हमारी सीमाओं पर हमला किया, 1,200 निर्दोष लोगों की हत्या की और 250 से अधिक निर्दोष लोगों को गाजा की काल कोठरी में अपहरण कर लिया।

ट्रंप पर इजरायल का बयान
इजरायली प्रधानमंत्री ने युद्ध समाप्त करने की शर्तें बताते हुए कहा, इजरायल राष्ट्रपति ट्रंप के नजरिए को स्वीकार करता है और कहा सभी यूरोपीय नेताओं से ऐसा ही करने का आग्रह करता है। अगर बाकि बंधकों को रिहा कर दिया जाए, हमास अपने हथियार डाल दे, उसके हत्यारे नेताओं को निर्वासित कर दिया जाए तो युद्ध कल ही समाप्त हो सकता है।

किसी भी देश से इससे कम कुछ भी स्वीकार करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है और इजरायल निश्चित रूप से ऐसा नहीं करेगा।