Friday , April 19 2024
Home / देश-विदेश / म्याॉमां में रोहिंग्या विद्रोहियों के हमले में 104 लोगो की मौत

म्याॉमां में रोहिंग्या विद्रोहियों के हमले में 104 लोगो की मौत

नैप्यीडॉ 29 अगस्त। म्‍यामां के सुरक्षा बलों ने पिछले तीन दिनों से रोहिंग्‍या विद्रोहियों के साथ जारी झड़पों के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

गत शुक्रवार को विद्रोहियों ने आपस में मिलकर हमले किए, जिसमें 104 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 सुरक्षाकर्मी और कई नागरिक शामिल हैं। हिंसा की वजह से बड़ी संख्‍या में रोहिंग्‍या मुसलमान और बौद्ध नागरिक राखाइन प्रांत के उत्‍तरी भाग से भाग खड़े हुए।

इस राज्‍य में लगभग 11 लाख रोहिंग्‍या रहते हैं, लेकिन उन्‍हें नागरिकता नहीं मिली है और उन पर यात्रा करने संबंधी कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं। म्‍यामां के अनेक बौद्ध लोग इन्‍हें पड़ोसी बांग्‍लादेश से आए गैर कानूनी प्रवासी मानते हैं।