Sunday , October 12 2025

Samantha Ruth Prabhu के इमोशनल स्पीच से एक्स पति नागा चैतन्य की मां हुईं इमोशनल

सामंथा रुथ प्रभु ने गौतम वासुदेव मेनन की साल 2010 की फिल्म ये माया चेसावे (Ye Maaya Chesave) से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस मूवी को अब 15 साल हो चुके हैं। यहीं पर उनकी पहली मुलाकात अपने एक्स पति नागा चैतन्य से हुई थी।

सामंथा के लिए नागा चैतन्य की मां ने किया चियर

जी तेलुगु ने अप्सरा अवार्ड्स आयोजित किए थे और इंडस्ट्री में सामंथा के 15 साल पूरे होने उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पूर्व सास और नागा की मां अमला अक्किनेनी भी नजर आईं। सामंथा के तलाक के बाद दोनों को साथ में पहली बार स्टेज शेयर करते देखा गया।

एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में पूरे किए 15 साल

जी तेलुगु ने अवॉर्ड नाइट का प्रोमो अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर किया है। ये अवॉर्ड्स 24 मई को शाम 5:30 बजे उनके चैनल पर प्रसारित किए जाएंगे। इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए चैनल ने लिखा,”S का मतलब है सामंथा, S का मतलब है सक्सेस – अप्सरा अवॉर्ड्स के मंच पर सामंथा के 15 शानदार सालों का जश्न!” इस दौरान सामंथा स्टेज से सभी को धन्यवाद देती नजर आईं। उनके इमोशनल स्पीच ने उनकी एक्स सासू मां अमाला भी बहुत गर्वित करा दिया।

एक्स सासू मां के चेहरे पर दिखी मुस्कान
सामंथा स्टेज पर जाकर केक काटती हैं और उनकी आंखों में हल्के खुशी के आंसू भी नजर आते हैं। इस दौरान उन्होंने एक इमोशनल स्पीच भी दिया। सामंथा ने कहा, “तेलुगु इंडस्ट्री ने मुझे सबकुछ दिया है। इदे ना कर्म भूमि (यही मेरी जगह है)। मैं वादा करता हूं कि मैं हमेशा तेलुगु दर्शकों को प्राथमिकता दूंगी।” अमाला सामंथा के लिए ताली बजाती नजर आईं। उनके चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती है।

फैंस ने किए कई सारे कमेंट
पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस उस पर कमेंट करने लगे। इस पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा,”नागार्जुन की पत्नी ने ताली बजाई।” एक अन्य ने कहा, “अमला ने कितनी सराहना की।” तीसरे ने कमेंट किया,”अमाला भी इस कार्यक्रम में थीं।”