Saturday , October 18 2025

Dacoit के फिल्म सेट पर घायल हुईं Mrunal Thakur और अदिवी शेष?

अभिनेता अदिवी शेष (Adivi Sesh) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’ (Dacoit) की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन फिल्म के सेट पर उनके साथ एक अनहोनी हो गई। कथित तौर पर एक्टर्स शूटिंग के वक्त घायल हो गए।

हालांकि दोनों ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन खबरों की मानें तो दोनों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।

एक्शन सीन के दौरान लगी चोट
तेलुगु 360 की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब अदिवी और मृणाल एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है और दोनों को एक फास्ट-पेस्ड एक्शन सीन के दौरान चोट लग गई।

थोड़े बहुत फर्स्ट एड के बाद दोनों ने शूटिंग जारी रखी। अदिवी बाद में अपना अच्छे से चेकअप करवाने चिकित्सक के पास गए। वहीं मृणाल ने भी शूटिंग में देरी ना होने के लिए शूट जारी रखा।

इससे पहले दूसरी फिल्म के दौरान हुआ था हादसा
अदिवी और मृणाल के साथ ये हादसा ठीक उस घटना के कुछ दिनों बदा हुआ है जिसमें स्टंटमैन एसएम राजू की एक दूसरी फिल्म के सेट पर एक हाई-ऑक्टेन स्टंट करते समय मौत हो गई थी। उनकी कार गलत तरीके से रैंप पर उतर गई थी। कार हवा में कई बार पलटी खाकर जोर से जमीन पर गिर पड़ी थी। वहीं डकैत की बात करें तो,पहले इस फिल्म में अदिवी शेष के साथ श्रुति हासन को कास्ट किया जाना था लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी। उनके अलग होने की कोई खास वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इसके बाद मृणाल को इस फिल्म में शामिल किया गया।

क्या होगी डकैत की कहानी?
शेनिल देव द्वारा निर्देशित और सुप्रिया यार्लागड्डा द्वारा निर्मित इस फिल्म को अन्नपूर्णा स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। डकैत एक गुस्सैल अपराधी की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने पर तुला है, जिसने उसे धोखा दिया है।