उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अब 2 जगहों के नाम बदलने की तैयारी हो रही है। जिला पंचायत ने फतेहाबाद कस्बे और बादशाही बाग इलाके का नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया है। अगर राज्य सरकार से मंजूरी मिल जाती है, तो जल्द ही फतेहाबाद का नाम ‘सिंदूरपुरम’ और बादशाही बाग का नाम ‘ब्रह्मपुरम’ हो जाएगा।
किसने किया प्रस्ताव पेश?
इस प्रस्ताव को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बीते सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में रखा। बैठक में सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया। अब यह प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है और सरकार की अनुमति मिलने के बाद नाम आधिकारिक रूप से बदल दिए जाएंगे।
नाम बदलने की वजह क्या है?
डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि फतेहाबाद और बादशाही बाग जैसे नाम गुलामी के प्रतीक हैं। इसलिए इनका नाम बदलकर ऐसे नाम रखे जाने चाहिए जो भारतीय संस्कृति और गौरव से जुड़े हों। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद को पहले सामूगढ़ के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम बदल दिया गया। अब इसे ‘सिंदूरपुरम’ नाम देने का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं, बादशाही बाग का नाम बदलकर ‘ब्रह्मपुरम’ रखने का सुझाव दिया गया है। यह नाम भगवान ब्रह्मा और ब्रह्मोस मिसाइल के नाम से प्रेरित होकर चुना गया है।
स्थानीय लोगों की मांग
बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि स्थानीय लोग काफी समय से नाम बदलने की मांग कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायत अध्यक्ष ने यह मुद्दा उठाया और बैठक में चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया।
आगे की प्रक्रिया क्या होगी?
अब यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। अगर सरकार से इसे मंजूरी मिलती है, तो फतेहाबाद और बादशाही बाग के नए नामों को सरकारी दस्तावेजों, बोर्डों और मानचित्रों में बदला जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India